International

यूक्रेन के खेरसॉन में गोलाबारी में सात लोगों की मौत, 58 अन्य घायल

यूक्रेन के खेरसॉन में गोलाबारी में सात लोगों की मौत, 58 अन्य घायल

यूक्रेन के खेरसॉन में गोलाबारी में सात लोगों की मौत, 58 अन्य घायल

यूक्रेन के दक्षिणी शहर खेरसॉन में शनिवार को रूसी सेना की गोलाबारी में सात लोगों की मौत हो गई और 58 अन्य घायल हो गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने वाशिंगटन की यात्रा से वापस आने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तबाही की तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने उल्लेख किया कि हमले ऐसे वक्त किए गए, जब लोग क्रिसमस की तैयारियों में जुटे हुए थे। जेलेंस्की ने ट्वीट किया, ‘‘यह खेरसॉन की असली जिंदगी है।’’ तस्वीरों में कारों में आग लगी हुई, सड़क पर लाशें और इमारत की खिड़कियां टूटी हुई नजर आ रही हैं।

राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो टिमोशेंको ने कहा कि शनिवार को खेरसॉन में बमबारी में सात लोग मारे गए और 58 अन्य घायल हो गए, जिनमें से कम से कम 16 की हालत गंभीर है। रूसी आक्रमण के शनिवार को 10 महीने पूरे हो गए। इससे पहले, शनिवार को दोनेत्स्क के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा कि बीते दिन हुई गोलाबारी में दो लोग मारे गए और पांच घायल हो गए। ये मौतें रूस नियंत्रित दोनेत्स्क शहर से 30 किलोमीटर पश्चिम में करीब 20,000 की आबादी वाले कस्बे कुराखोव में हुईं।

निप्रॉपेत्रोवस्क के गवर्नर वैलेन्टिन रेजिनचेंको ने कहा कि निकोपोल क्षेत्र में रात के दौरान करीब 60 गोले आवासीय क्षेत्रों में गिरे। जापोरिज्जिया के बाहरी इलाके में एक बस्ती स्टेपने भी गोलाबारी से प्रभावित हुई, हालांकि गवर्नर अलेक्जेंडर स्टारुख ने हताहतों की जानकारी नहीं दी। जेलेंस्की वाशिंगटन की अपनी यात्रा के बाद कीव लौट आए हैं जहां उन्होंने 1.8 अरब डॉलर का सैन्य सहायता पैकेज हासिल किया।

Seven dead 58 injured in shelling in kherson ukraine

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero