सेल्मा। अमेरिका के दक्षिण क्षेत्र में भयंकर तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी चपेट में आने से मध्य अलबामा में कम से कम छह लोगों की जान चली गई और जॉर्जिया में एक अन्य की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को हजारों लोगों को बिजली न होने की वजह से परेशानी का सामना भी करना पड़ा। काउंटी के आपात सेवा के प्रबंधन निदेशक एर्नी बगेट ने कहा कि सेल्मा से 66 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में अलबामा के ऑटुगा काउंटी में कम से कम छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और तूफान से अनुमानित 40 से 50 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। बगेट ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि कम से कम 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आपात सेवा के कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि कर्मी बृहस्पतिवार शाम को गिरे पेड़ों को हटाने काम कर रहे हैं, ताकि ऐसे लोगों की तलाश की जा सके जिन्हें मदद की जरूरत हो। ऑटुगा काउंटी कोरोनर बस्टर बार्बर ने देर रात बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनका अभी कुछ पता भी नहीं चल पाया है। मलबे को हटाने का काम जारी है।’’ ‘पॉवर आउटेज़ यूएस’ के अनुसार, बृहस्पतिवार को अलबामा में करीब 40,000 लोगों ने बिना बिजली के रात काटी। जॉर्जिया में करीब 86,000 लोगों ने बिजली न होने के कारण परेशानी झेली।
Seven people died due to severe storm in america
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero