पाकिस्तानी खिलाड़ी का छलका दर्द, घुटने की चोट को लेकर किया बड़ा खुलासा
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप के दौरान अपनी फिटनेस को लेकर काफी जूझते हुए नजर आ रहे है। तीन महीनों तक मैदान से दूर रहने के बाद भी शाहीन को अबतक अपनी फिटनेस पूर्ण रूप से वापस नहीं मिली है जिसका अंदाजा टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन से लगाया जा सकता है।
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में इस वर्ष हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान शाहीन अफरीदी चोटिल हुए थे, जिसके बाद तीन महीनों तक उन्हें मैदान से दूर रहना पड़ा था। लंबे समय तक अपना चोट से उबरने के कारण वो एशिया कप में भी हिस्सा नहीं ले सके थे।
पाकिस्तान के 22 वर्षीय तेज गेंदबाज ने माना की चोट से लौटने के बाद उनके लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना आसान नहीं है। अपनी फॉर्म में लौटने के लिए अफरीदी ने इंग्लैंड में भी रिहैब लिया है। शाहीन अफरीदी ने कहा कि ऐसी गंभीर चोट से उबरना काफी मुश्किल है। ऐसी चोट किसी को ना लगे। जो ऐसी चोट से गुजर चुके हैं उन्हें पता है कि ये कितना मुश्किल होता है।
वर्लड कप में हिस्सा ले रहे शाहीन ने कहा कि मैं टूर्नामेंट के दौरान टीम को अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश कर रहा है। मेरा गेम पहले से सुधर रहा है और गति भी लौट रही है। मेरी कोशिश है कि अपनी पूरी फिटनेस हासिल कर सकूं।
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्डकप के दौरान शाहीन अफरीदी की पर्फॉर्मेंस अच्छी नहीं रही है। वो शुरुआती दो मैचों में कोई विकेट हासिल नहीं कर सके है। वहीं टी 20 वर्ल्डकप के दौरान पाकिस्तान की टीम की राह सेमीफाइनल के लिए काफी मुश्किल भरी हो गई है। बता दें कि पाकिस्तान का अगला मुकाबला शीर्ष पर चल रही दक्षिण अफ्रीका से 3 नवंबर को सिडनी में होना है।
ऐसा रहा है पाकिस्तान का प्रदर्शन
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम कुल तीन मुकाबले खेल चुकी है। मगर टीम को मात्र एक मुकाबले में जीत मिली है। भारत और जिंबाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की टीम हार गई थी। वहीं पाकिस्तान की टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है। टीम लगातार अपनी कोशिश में जुटी हुई है कि सेमीफाइनल तक अपना सफर तय कर सके।
पाकिस्तान की उम्मीद भी बरकरार
बांग्लादेश के अलावा बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल की ओर नजरें जमाए बैठे है। पाकिस्तान का नेट रन रेट 0.765 के साथ 3 मैचों से 2 अंक है। पाकिस्तान के लिए ये डगर वैसे काफी मुश्किल है। वर्तमान में पाकिस्तान अधिकतम छह अंक हासिल कर सकता है।
Shaheen afridi says its hard to return from hard knee injury