PAK vs NZ: सेलेक्टर बनते ही एक्शन में शाहिद अफरीदी, रिजवान प्लेइंग XI से बाहर, इस दिग्गज कप्तान की हुई वापसी
पाकिस्तान क्रिकेट कई बड़े बदलाव से गुजर रहा है। हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से रमीज राजा को हटा दिया गया था। रमीज राजा की जगह नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को अंतरिम मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही शाहिद अफरीदी अब एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है। पहले ही टेस्ट में बड़ा बदलाव हो गया है। पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को टीम में शामिल किया गया है। 2018 के बाद सरफराज अहमद को टीम में शामिल किया गया है।
हालांकि, हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुई टेस्ट श्रृंखला में भी सरफराज अहमद को टीम में शामिल किए जाने की मांग उठी थी। लेकिन मोहम्मद रिजवान को ही वरीयता दी गई। हालांकि, शाहिद अफरीदी के चयनकर्ता बनने के साथ ही मोहम्मद रिजवान की जगह टीम में सरफराज अहमद को शामिल किया गया है। सरफराज के अलावा तेज गेंदबाज मीर हमजा और सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक की भी टीम में वापसी हुई है। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम 2003 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रही है। सरफराज अहमद पाकिस्तान के सफल कप्तानों में आते हैं। उन्हीं की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2017 में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में हराया था।
हालांकि, मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं। लेकिन टेस्ट मुकाबले में उनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ हाल में ही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में मोहम्मद रिजवान का बल्ला काफी खामोश रहा। वहीं, सरफराज अहमद को 4 साल बाद टेस्ट खेलने का मौका मिल रहा है सरफराज अहमद 35 साल के हैं। 49 टेस्ट मुकाबलों में उनका औसत 36 कर रहा है। इसमें 3 शतक और 18 अर्धशतक भी शामिल है। वह शानदार विकेटकीपर भी हैं। इसके अलावा उनके पास अनुभव भी है।
Shahid afridi in action rizwan out of playing xi sarfaraz ahmed in pakistan team