स्टार आलराउंडर शाकिबुल हसन की भारत के खिलाफ यहां चार दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला के लिये गुरूवार को बांग्लादेश की वनडे टीम में वापसी हुई। शाकिब जुलाई-अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ सफेद गेंद के दौरे में नहीं खेल पाये थे। उन्हें बायें हाथ के स्पिनर ताईजुल इस्लाम की जगह टीम में शामिल किया गया। तमीम इकबाल 16 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे। यासिर अली को भी टीम में मध्यक्रम बल्लेबाज मोसादेक हुसैन की जगह शामिल किया गया।
जिम्बाब्वे में पदार्पण करने वाले इबादत हुसैन को शोरीफुल इस्लाम पर तरजीह दी गयी है। भारतीय टीम एक दिसंबर को ढाका पहुंचेगी। तीन वनडे चार, सात और 10 दिसंबर को खेल जायेंगे। पहले दो मैच मीरपुर में जबकि तीसरा चटगांव में होगा। वनडे श्रृंखला के बाद दो टेस्ट खेले जायेंगे। पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर और दूसरा 22 से 26 दिसंबर तक होगा। बांग्लादेश टीम इस प्रकार है : तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, अनामुल हक, शाकिबुल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर अली चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, तास्किन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूदुल्लाह, नजमुल हुसैन शांटो, नुरूल हसन सोहन।
Shakib al hasan back in bangladesh squad for home odi series against india
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero