भारत से टी-20 विश्वकप का करीबी मैच गंवानेके बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि उन्हें छोटे प्रारूप में इस तरह की परिस्थितियों में खेलने का कम अनुभव है जिसके कारण उन्हें हार मिली। इससे पहले बेंगलुरु में 2016 के विश्वकप में भी बांग्लादेश की टीम जीत के करीब पहुंचने पर हार गई थी। बांग्लादेश की टीम आज बारिश के आने तक अच्छी स्थिति में दिख रही थी लेकिन आखिर में उसे डकवर्थ लुईस पद्धति से पांच रन से हार का सामना करना पड़ा।
शाकिब ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘ हमने बहुत अधिक करीबी मैच नहीं खेले हैं और इसलिए हम नहीं जानते कि इस तरह के मैचों को कैसे जीता जाता है। हमारे सामने पहले 185 और बाद में 151 रन का लक्ष्य था जिन्हें हासिल किया जा सकता था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम जीत दर्ज नहीं कर पाए।’’ बेबाक टिप्पणी करने वाले बांग्लादेशी कप्तान ने कहा की भावनाओं और अनुभव की कमी का संयोजन उनकी हार का कारण बना। उन्होंने कहा,‘‘ यह भावनाओंऔर अनुभव की कमी का संयोजन था। मैं नौ ओवर में 85 रन के बारे में सोच रहा था। भुवनेश्वर कुमार ने अपना स्पेल पूरा कर लिया था। हमने बहुत अधिक करीबी मैच नहीं खेले हैं और इसलिए नहीं जानते हैं कि इस तरह के मैचों को कैसे जीता जाता है।
Shakib said we have played very few close matches so have less experience
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero