श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने सोमवार को कहा कि वह भारत के खिलाफ हाल में संपन्न टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान दे रहे हैं और मंगलवार से यहां शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में कड़ी चुनौती पेश करेंगे। श्रीलंका पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय को जीतने के करीब पहुंचा था लेकिन उसे दो रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम ने दूसरे टी20 में भारत को 16 रन से हराया। राजकोट में तीसरे और अंतिम टी20 में हालांकि सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक ने भारत के श्रृंखला 2-1 से जीतने की नींव रखी।
शनाका ने एकदिवसीय श्रृंखला की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘पिछले कुछ समय में दक्षिण अफ्रीका के अलावा कोई भी टीम भारत में जीत दर्ज नहीं कर पाई है। हमने मुंबई में कड़ी टक्कर दी थी लेकिन वे मजबूत बनकर उभरे, हमें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने की जरूरत है।’’ अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत पर जोर देते हुए शनाका ने कहा, ‘‘यह श्रीलंका के लिए महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है क्योंकि यहां भारत में विश्व कप होना है इसलिए इस श्रृंखला को लेकर उत्साहित हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी अच्छी तैयारी होगी क्योंकि परिस्थितियां समान होंगी।
खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं, उन्हें इस टूर्नामेंट का महत्व पता है।’’ श्रीलंका के कप्तान ने टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 187.87 के स्ट्राइक रेट से अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 124 रन बनाए। उन्होंने कहा, ‘‘यहां आने से पहले मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था, अधिक अभ्यास किया, भारत के खिलाफ अच्छा खेलना बेहद महत्वपूर्ण है।’’ श्रीलंका के कप्तान का मानना है कि यह बड़े स्कोर वाला मैच होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने विकेट देखा है और यह बड़े स्कोर वाला मुकाबला लग रहा है।
Shanaka said we have to play competitive cricket
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero