Business

कोविड को लेकर चिंता बढ़ने से स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के शेयरों में उछाल

कोविड को लेकर चिंता बढ़ने से स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के शेयरों में उछाल

कोविड को लेकर चिंता बढ़ने से स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के शेयरों में उछाल

कोविड को लेकर चिंता बढ़ने के बीच बुधवार को स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल आया। चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इससे स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियों के शेयर मांग में है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। बीएसई पर थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज का शेयर 14.85 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं आईओएल केमिकल्स के शेयर में 14.16 प्रतिशत का उछाल आया।

विजया डायग्नोस्टिक सेंटर के शेयर में 11.74 प्रतिशत और पैनाशिया बायोटेक में 9.50 प्रतिशत का लाभ रहा। इसके अलावा ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर में 7.76 प्रतिशत, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर में 6.94 प्रतिशत, मोरपेन लैब में 6.80 प्रतिशत, डॉ लाल पैथलैब्स में 6.23 प्रतिशत तथा डिवी लैब में 5.01 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई का स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र का सूचकांक 2.25 प्रतिशत चढ़ गा। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के शेयर चमक में रहे। वहीं अन्य क्षेत्रों के शेयरों में गिरावट आई।

Shares of healthcare companies rise on increasing concern about covid

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero