पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अगले तीन साल में आठ अरब डॉलर की सहायता की मांग की ताकि पिछले साल आई भयावह बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण की धन संबंधी जरूरतों को पूरा किया जा सके। पाकिस्तान में पिछले साल आई विनाशकारी बाढ़ में 1,739 लोग मारे गये और 3.3 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए। प्रधानमंत्री शरीफ ने जिनेवा में जलवायु परिवर्तन के संबंध में एक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि उनके देश को कम से कम 16.3 अरब डॉलर की जरूरत होगी जिसमें से आधी राशि विदेशी सहायता से मिल सकती है।
जिनेवा और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की संयुक्त मेजबानी में आयोजित सम्मेलन का उद्देश्य बाढ़ प्रभावित पाकिस्तान के पुनर्वास तथा पुनर्निर्माण के लिए धन जमा करना है। विशेष नीति और रणनीतिक संचार पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक फहद हुसैन ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के हवाले से कहा कि जिनेवा सम्मेलन में करीब 7.2 अरब डॉलर की सहायता मांगी गयी। गुतारेस ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान को बाढ़ से उबरने में मदद के लिए बड़े स्तर पर निवेश के लिए कहा।
Sharif seeks 8 billion flood aid from the international community at a conference in geneva
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero