National

जिंदा है शीना बोरा! मुंबई की अदालत ने गुवाहाटी हवाईअड्डे को सीसीटीवी फुटेज जमा कराने का दिया निर्देश

जिंदा है शीना बोरा! मुंबई की अदालत ने गुवाहाटी हवाईअड्डे को सीसीटीवी फुटेज जमा कराने का दिया निर्देश

जिंदा है शीना बोरा! मुंबई की अदालत ने गुवाहाटी हवाईअड्डे को सीसीटीवी फुटेज जमा कराने का दिया निर्देश

मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) से गुवाहाटी हवाईअड्डे के सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने और कथित तौर पर शीना बोरा जैसी दिखने वाली लड़की की पहचान का पता लगाने को कहा है। विशेष सीबीआई जज एसपी नाइक निंबालकर ने पूछा, 'इसमें क्या नुकसान है?' इसके बाद उन्होंने एएआई को गुवाहाटी हवाई अड्डे के बोर्डिंग गेट के पास 5.30-6.00 बजे के बीच 5 जनवरी की फुटेज सौंपने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें: AAP सांसद संजय सिंह को हुई 3 महीने की जेल, एमपी/एमएलए कोर्ट ने 21 साल पुराने मामले में सुनाई सजा

अदालत ने तर्क दिया कि मामले में मुकदमा अभी भी चल रहा है और अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। इसके अलावा अदालत ने कहा कि यह इंद्राणी का स्टैंड है कि शीना अभी भी जीवित है। राहुल मुखर्जी से कई सवाल और सुझाव रखे गए थे। शीना का मंगेतर राहुल इस मामले में मुख्य गवाह है। अदालत ने कहा कि इंद्राणी को "इस संबंध में अवसर दिए जाने की जरूरत है" और इंद्राणी के "लगातार बचाव को देखते हुए" विवाद को खारिज नहीं किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Bihar में जातिगत जनगणना को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 20 जनवरी को होगी सुनवाई, CM नीतीश का भी आया बयान

इंद्राणी शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य आरोपी हैं और उन्होंने वकील सविना बेदी सच्चर के हलफनामे के साथ सीबीआई अदालत में एक आवेदन दायर किया था। सच्चर ने हलफनामे में कहा था कि उसने 5 जनवरी को गुवाहाटी से यात्रा की थी और बोर्डिंग गेट के पास उसने शीना जैसी दिखने वाली एक महिला को देखा था। सच्चर करीब दो दशकों से इंद्राणी मुखर्जी को जानते हैं और शीना से भी मिले थे। इंद्राणी ने कहा था कि सीसीटीवी की खरीद की जानी चाहिए और एक छोटे से वीडियो में देखी गई लड़की की पहचान की जानी चाहिए जिसे उसके सहयोगी ने रिकॉर्ड किया था। 

Sheena bora is alive mumbai court directs release of cctv footage

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero