मैनपुरी उपचुनाव में बहू डिंपल के पक्ष में प्रचार करेंगे शिवपाल यादव, सपा ने बनाया स्टार प्रचारक
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच में रिश्ते सामान्य होते दिखाई दे रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आज मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से जो स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है। उसमें शिवपाल यादव का भी नाम है। आपको बता दें कि शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच में रिश्ते 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले खराब हो गए थे। इसके बाद शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी बना ली थी। 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले दोनों एक साथ जरूर हुए थे। लेकिन चुनावी नतीजों के बाद दोनों के बीच दूरियां साफ तौर पर दिखाई देने लगी थी। ऐसे में एक बार फिर से शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है।
समाजवादी पार्टी की ओर से जो स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है, उसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, रामगोपाल यादव, आजम खान, जया बच्चन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, शिवपाल यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्मेंद्र यादव और मनोज पांडे का भी नाम शामिल है। आपको बता दें कि सोमवार को डिंपल यादव ने मैनपुरी से अपना नामांकन दाखिल किया था। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से यह सीट खाली हुई थी। अखिलेश यादव की ओर से उप चुनाव के लिए डिंपल यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इससे पहले समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने दावा किया था कि शिवपाल यादव से पूछ कर ही डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। परिवार में सब एक साथ हैं।
नामांकन में डिंपल यादव ने कहा था कि मैं सभी को धन्यवाद करना चाहती हूं, मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मैनपूरी की जनता का आर्शीवाद समाजवादी पार्टी के साथ रहेगा। उन्होंने कहा था कि मैनपुरी का चुनाव उन परिस्थितियों में होने जा रहा जब हमारे बीच नेता जी(समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव) नहीं हैं। नेता जी का इस क्षेत्र की जनता से सीधे-सीधे लगाव रहा है और उनकी राजनीति का पूरा संघर्ष मैनपुरी से शुरू हुआ है। अखिलेश ने कहा था कि नेताजी(मुलायम सिंह यादव) की कमी हमेशा रहेगी। उन्होंने न जाने कितने लोगों का जीवन बदला है। जो सिद्धांत समाजवादियों को नेताजी ने दिए हैं, मैनपुरी की जनता उस बात को समझती है कि ये उनके सिद्धांतों का ही चुनाव है।
Shivpal yadav will campaign in favor of daughter in law dimple in mainpuri byelection