रोज़गार को लेकर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, ‘एक ज़िला, एक उत्पाद’ पर भी जोर
बेरोजगारी फिलहाल देश में एक बड़ी समस्या है। रोजगार को लेकर विपक्ष सत्तारूढ़ दलों पर जमकर हमलावर है। इन सब के बीच मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है। शिवराज सिंह चौहान ने साफ तौर पर कहा है कि युवाओं को स्वरोजगार के साथ-साथ रोजगार देने के प्राप्त काम किया जा रहे हैं। अपने बयान में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा की सरकार महीने में एक दिन रोज़गार दिवस का आयोजन करती है। नवंबर के महिने में ही करीब 40,000 सरकारी नौकरियों के विज्ञापन निकाले जाएंगे और प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। साल भर में यह संख्या 1 लाख तक पहुंच जाएगी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि शासकीय नौकरी के अतिरिक्त स्वरोजगार की जितनी योजनाएं हैं उनके तहत हर महीने हम युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का तय किया है... इसके अलावा 'एक ज़िला, एक उत्पाद' के अंतर्गत हर ज़िले में एक उत्पाद का चयन किया है। उन्होंने कहा कि आज का दिन पीथमपुर के लिए ऐतिहासिक है। ₹1371 करोड़ के विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन के बाद महाराणा प्रताप व छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण भी हुआ है। पीथमपुर में रोज़गार दिवस एवं एक जिला-एक उत्पाद कार्यक्रम में सहभागिता की।
शिवराज ने कहा कि केवल सरकारी नौकरी में सभी को रोजगार नहीं मिल सकता। इसके लिए हमने तय किया कि स्वरोजगार की जितनी भी योजनाएं हैं, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत हर महीने नौजवानों को स्वरोजगार उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि आज पीथमपुर में रोजगार दिवस व ODOP_MP का कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। लगभग 3 लाख लोगों को स्वरोजगार की योजनाओं के लिए लोन मिलेगा और कई अलग-अलग तरह की सब्सिडी का लाभ हम देंगे। मध्यप्रदेश में आ रहे निवेश के कारण कारखानों में रोजगार मिल रहा है।
Shivraj singh chouhan big announcement regarding employment