Cricket

भारत की हार से बौखलाए शोएब अख्तर, कहा- इन्होंने पाकिस्तान को मरवा दिया

भारत की हार से बौखलाए शोएब अख्तर, कहा- इन्होंने पाकिस्तान को मरवा दिया

भारत की हार से बौखलाए शोएब अख्तर, कहा- इन्होंने पाकिस्तान को मरवा दिया

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत को पहली हार दक्षिण अफ्रीका से मिली है। इस हार के बाद भारतीय फैंस काफी दुखी है, मगर भारत को मिली इस हार से पाकिस्तानी फैंस भी काफी दुख में है। सिर्फ पाकिस्तान के फैंस ही नहीं बल्कि पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर भी इस हार से परेशान हो गए है।
 
दरअसल भारती की हार के कारण पाकिस्तान की टीम की टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद काफी हद तक ध्वस्त हो गई है। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी भारत की हार पर अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर सके। उन्होंने भी भारत की हार पर दुख व्यक्त किया है।
 
शोएब अख्तर ने कही ये बात
अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब अख्तर ने कहा कि भारत ने तो पाकिस्तान को मरवा दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाज वर्ल्ड क्लास बॉलिंग अटैक को झेल नहीं सके और फ्लॉप रहे। उन्होंने आगे कहा कि हमने खेला ही बुरा था, इसमें भारतीय टीम को दोष नहीं है। मगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने निराश किया है।
 
मिलर की तारीफ
शोएब अख्तर ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने क्लास खेल का प्रदर्श नकिया है। बता दें कि इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्डकप जीतने की बड़ी दावेदार है। पाकिस्तान को भी ये टीम हराने का माद्दा रखती है। शोएब ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका विरोधी टीम को जीत के नजदीक पहुंचने के बाद भी उन्हें हराने में माहिर है। ऐसे में इस बार ट्रॉफी पर कब्जा करने के दक्षिण अफ्रीकी टीम के काफी चांस है।
 
भारत का मुकाबला आसान टीमों से
आने वाले दिनों में भारतीय टीम का मुकाबला काफी आसान टीमों के साथ होने वाला है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान है जबकि पाकिस्तान के लिए ये राह काफी मुश्किल हो गई है। पाकिस्तान को अभी दक्षिण अफ्रीका से भीड़ना है जो जबरदस्त फॉर्म में है। पाकिस्तान के लिए दक्षिण अफ्रीका से जीतना काफी मुश्किल भरा रहने वाला है। उन्होंने सुझाव दिया कि पाकिस्तान की टीम को बल्लेबाजी में मिडिल ऑर्डर में सुधार लाने की जरुरत है।

Shoaib akhtar disappointed with loss of india against south africa in t20 worldcup

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero