Bollywood

‘मिली’ की शूटिंग ने मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाला: जान्हवी कपूर

‘मिली’ की शूटिंग ने मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाला: जान्हवी कपूर

‘मिली’ की शूटिंग ने मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाला: जान्हवी कपूर

 मुंबई। अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने कहा है कि ‘मिली’ फिल्म की शूटिंग के दौरान लंबे वक्त तक ‘फ्रीजर’ में बंद रहने से न सिर्फ उनके शरीर पर असर पड़ा बल्कि इसने उनके मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित किया है। ‘मिली’ फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। यह फिल्म नर्सिंग स्नातक मिली नौडियाल पर आधारित है जो एक ‘फ्रीजर’ में फंसने के बाद जिंदा रहने के लिए संघर्ष करती है। यह भूमिका कपूर ने निभाई है। यह फिल्म मथुकुट्टी जेवियर की मलयाली में बनी फिल्म का हिंदी रीमेक है। जेवियर ने ही हिंदी रीमेक का भी निर्देशन किया है।

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | जया बच्चन ने दी नातिन को बोल्ड एडवाइस, सुनकर अमिताभ भी करेंगे तौबा-तौबा

कपूर ने साक्षात्कार में कहा, “ मुझे याद है कि फिल्म ने मेरे मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया। मैं शूटिंग पूरी करने के बाद जब घर लौटती थी और सोने जाती थी तो मुझे सपने में यह दिखता था कि मैं फ्रीजर में हूं।” उन्होंने कहा, “ अगर आप दिन के 15 घंटे एक फ्रीजर में बिताएंऔर ज्यादातर वक्त परेशान रहें... वह स्थिति वाकई बहुत अच्छी नहीं है।” अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें भूमिका के लिए अपना 7.5 किलोग्राम वज़न बढ़ाना पड़ा, क्योंकि निर्देशक चाहते थे कि उनका किरदार ऐसा दिखे जिससे दर्शक अच्छे से खुद जोड़ सकें।

इसे भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर, मनीष पॉल 2023 के आईफा पुरस्कार समारोह के प्रस्तोता होंगे

फिल्म जगत में बने रहने के सवाल पर 25 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी मां दिवंगत श्रीदेवी से सीखा है कि काम के माध्यम से अपनी जगह कायम रखी जा सकती है। वह अभिनेत्री श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बेटी हैं। उन्होंने कहा, “अगर आप किसी चीज के लिए अपना मन बना लें और उसके लिए लगन से काम करें तो वो आपको मिलना ही है।” फिल्म में मनोज पाहवा और सन्नी कौशल भी हैं। इसके निर्माता ज़ी स्टूडियोज और बोनी कपूर हैं। यह फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी।

Shooting for mili affected my mental health janhvi kapoor

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero