Shraddha Murder Case : आफताब का आज होगा पोस्ट नार्को टेस्ट
श्रद्धा की जघन्य हत्या में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पोस्ट नार्को टेस्ट आज यानी दो दिसंबर को किया जाएगा। आज इस टेस्ट को करने के लिए तिहाड़ जेल में फॉरेंसिक साइंस लैब के दो सीनियर साइकोलॉजिस्ट और दो असिस्टेंट साइकोलॉजिस्ट आएंगे। पोस्ट नार्को टेस्ट करने की प्रक्रिया के दौरान इस मामले के इंवेस्टिगेटिंग अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
अधिकारी नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट में दिए गए जवाबों का विस्तृत एनालिसिस भी करेंगे। बता दें कि आफताब का नार्को टेस्ट दिल्ली स्थित अंबेडकर अस्पताल में एक दिसंबर को किया गया है। इस टेस्ट में आरोपी ने श्रद्धा की हत्या की बात कबूल की है। इससे पहले आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट भी हो चुका है। नार्को टेस्ट में सामने आया है कि श्रद्धा ने आफताब को छोड़ने की धमकी दी थी, इसलिए उसे गुस्सा आया और आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी।
एफएसएल के सूत्रों के मुताबिक, पॉलीग्राफी और नार्कों जांच के दौरान दिए गए उसके जवाबों का विश्लेषण किया जाएगा और पूनावाला को उसके द्वारा दिए गए जवाबों के बारे में बताया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नार्को जांच से पहले पूनावाला की रक्तचाप, नाड़ी की गति, शरीर का तापमान और दिल की धड़कन की जांच समेत अन्य सामान्य जांच की गई।
पुलिस भी हैरान
आफताब ने नार्को टेस्ट के दौरान ऐसे सवालों के जवाब भी दिए जो अब तक पुलिस के सामने नहीं आए थे। नार्को टेस्ट के दौरान आफताब से लगभग 25 से 30 सवाल पूछे गए थे जिसमें से आठ सवाल श्रद्धा की हत्या का कारण, हत्या में उपयोग हथियार आदि को लेकर सवाल पूछे गए थे। आफताब ने इस दौरान कई ऐसे सवालों का जवाब दिया है जिसे जानकर खुद पुलिस और मनोवैज्ञानिक भी परेशान हो गए है।
ये है मामला
आपताब पूनावाला पर अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है। आरोप है कि उसने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली में महरौली के अपने घर में करीब तीन सप्ताह तक 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा और फिर कई रातों तक उसे शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर फेंकता रहा। उसे 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।
Shraddha murder case aftab post narco test will be done today