सिंगापुर के केंद्रीय बैंक ने सोमवार को कहा कि भारत की एकीकृत भुगतान प्रणाली यूपीआई और सिंगापुर के पेनाऊ का एकीकरण जल्द ही शुरू होगा और ऐसा होने पर पैसा भेजने की लागत 10 प्रतिशत घट जाएगी। सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण के मुख्य वित्त-प्रौद्योगिकी अधिकारी सपनेंदु मोहंती ने वित्तीय समावेशन पर यहां आयोजित जी20 बैठक में यूपीआई और पेनाऊ के एकीकरण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के यूपीआई और सिंगापुर के पेनाऊ का समेकन तैयार हो चुका है और इसे पेश किए जाने का इंतजार है।’’
दोनों देशों के डिजिटल भुगतान नेटवर्क के बीच एकीकरण होने से बेहद प्रतिस्पर्द्धी दरों पर पैसा एक-दूसरे देश में भेजा जा सकेगा। इससे धन-प्रेषण लागत भी 10 प्रतिशत तक कम हो जाएगी। मोहंती ने कहा, ‘‘फिलहाल सिंगापुर से भारत को एक अरब सिंगापुरी डॉलर भेजे जाते हैं जबकि भारत से सिंगापुर को 20-30 करोड़ सिंगापुरी डॉलर की रकम भेजी जाती है।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत के अलावा मलेशिया के साथ भी डिजिटल भुगतान नेटवर्क का एकीकरण किया जा सकेगा।
सिंगापुर का पहले से ही इंडोनेशिया के प्रॉमपे के साथ इस तरह का गठजोड़ है। इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दिलीप अस्बे ने कहा कि भारत दूसरे देशों को भी डिजिटल भुगतान ढांचा तैयार करने में मदद के लिए यूपीआई की प्रौद्योगिकी एवं कोड मुफ्त में देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि कानूनी एवं लागत संबंधी अड़चनों से कहीं अधिक बड़ी चुनौती ब्योरा साझा करने से संबंधित नियम हैं।
Singapores penau to integrate with upi soon cost of sending money will come down
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero