Cricket

World Cup से पहले सिराज का फॉर्म भारत के लिये अच्छा संकेत, Virat and Rohit ने कहा

World Cup से पहले सिराज का फॉर्म भारत के लिये अच्छा संकेत, Virat and Rohit ने कहा

World Cup से पहले सिराज का फॉर्म भारत के लिये अच्छा संकेत, Virat and Rohit ने कहा

सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा का मानना है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का शानदार फॉर्म इस साल के आखिरी में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले भारत के लिये अच्छा संकेत है। जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में सिराज पिछले एक साल से वनडे में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे जीतने के बाद कहा ,‘‘ मोहम्मद शमी तो हैं ही लेकिन जिस तरह से सिराज खेल रहे हैं और नयी गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह शानदार है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उसने पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लिये हैं जो पहले एक मसला था। वह हमेशा बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर करता है।’’ कप्तान रोहित शर्मा ने कहा ,‘‘ सिराज की गेंदबाज देखकर अच्छा लगा। वह अपार प्रतिभाशाली है और पिछले कुछ साल से बहुत अच्छा खेल रहा है।’’ भारत ने श्रीलंका को श्रृंखला में 3 . 0 से हराया। रोहित ने कहा ,‘‘ यह अच्छी श्रृंखला थी। हमने अच्छी गेंदबाजी की , विकेट लिये और बल्लेबाजों ने रन भी बनाये। ’’

भारत को अब बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 खेलने हैं। रोहित ने कहा ,‘‘ हमें देखना होगा कि पिच कैसी है , उसी के हिसाब से टीम संयोजन तय होगा। न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान को हराकर लौट रही है तो उसे हराना आसान नहीं होगा।’’ श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए कहा ,‘‘ यह निराशाजनक है। हमने ऐसे मैच की कल्पना नहीं की थी। हमें अच्छी शुरूआत करना सीखना होगा। गेंदबाजों को विकेट लेने होंगे और बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे।

Sirajs form before the world cup is a good sign for india said virat and rohit

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero