National

झारखंड में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन

झारखंड में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन

झारखंड में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या की जांच के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने पीटीआई-को बताया कि चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी कपिल चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी घटना की जांच करेगी और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ेगी।

यह पूछे जाने पर कि क्या मामले में कोई प्रगति हुई है, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोषियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। जमशेदपुर से लगभग 100 किलोमीटर दूर चक्रधरपुर में भारत भवन चौक के पास बजरंग दल के कार्यकर्ता कमलदेव गिरि (35) पर अज्ञात अपराधियों द्वारा कथित तौर पर बम फेंके जाने के बाद उनकी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया था। प्रशासन ने हत्या के मद्देनजर शहर में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

रविवार को पवन चौक पर लोगों के दो समूहों के बीच तब झड़प हो गई थी, जब गिरि के शव को उनके समर्थक दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई हिंदू संगठनों ने सोमवार को जिले भर में सुबह से शाम तक के बंद का आह्वान किया। दिन में दुकानें बंद रहीं और सड़कों से वाहन नदारद रहे। आंदोलनकारियों ने जिले के महत्वपूर्ण चौराहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन भी किया। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जिले के किसी भी हिस्से से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

Sit constituted to probe murder of bajrang dal worker in jharkhand

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero