National

Army Chief General Manoj Pande का बड़ा बयान- LAC पर हालात स्थिर हैं, पर कुछ कहा नहीं जा सकता

Army Chief General Manoj Pande का बड़ा बयान- LAC पर हालात स्थिर हैं, पर कुछ कहा नहीं जा सकता

Army Chief General Manoj Pande का बड़ा बयान- LAC पर हालात स्थिर हैं, पर कुछ कहा नहीं जा सकता

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि चीन से सटी सीमा पर हालात ‘स्थिर’ हैं, लेकिन ‘कुछ कहा नहीं जा सकता’ और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में भारतीय सैनिकों की तैनाती की गई है। सेना दिवस से पहले दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में जनरल पांडे ने यह भी कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात सैनिक, विरोधी के किसी भी नापाक मंसूबे को दृढ़ता से नाकाम करने के लिए मजबूत स्थिति बनाए रखने में सफल रहे हैं। जनरल पांडे ने कहा, “हमारे सैनिक मजबूत स्थिति बनाए रखने में सफल रहे हैं।” उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष सात में पांच मुद्दों का समाधान निकालने में कामयाब रहे हैं। सेना प्रमुख ने कहा, “हमारे बीच सैन्य और कूटनीतिक, दोनों स्तरों पर बातचीत जारी है।”

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: One Army One Uniform व्यवस्था क्यों लागू करने जा रही है Indian Army

जम्मू-कश्मीर में हालात का जिक्र करते हुए जनरल पांडे ने कहा कि फरवरी 2021 में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम को लेकर बनी सहमति पर अमल जारी है। हालांकि, उन्होंने कहा कि आंतकवाद और आतंकवादी ढांचे को सीमा पार से समर्थन अब भी बरकरार है। सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को महिला कर्मियों को सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया है। सेनाध्यक्ष ने कहा कि सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम बनाया गया है। आतंकी हताश है और हताशा के तहत ही वो जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यकों को टारगेट कर रहे हैं। सेनाध्यक्ष ने साफ किया कि आतंकी और घुसपैठियों को बख्शा नहीं जायेगा। 

Situation along lac stable yet unpredictable army chief

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero