केरल साहित्य उत्सव (केएलएफ) के छठे संस्करण का आयोजन 12 से 15 जनवरी 2023 तक कोझीकोड तट पर होगा। इसमें दुनिया के जाने-माने लेखक, विचारक, इतिहासकार, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित रचनाकार और कलाकार समेत 400 से ज्यादा वक्ता हिस्सा ले सकते हैं। आयोजकों ने बताया कि केएलएफ का प्रतिनिधि पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। इसे एशिया का सबसे बड़ा साहित्य उत्सव कहा जाता है।
केएलएफ लेखकों, कलाकारों, प्रख्यात हस्तियों, विचारकों और विभिन्न पृष्ठभूमि वाले कार्यकर्ताओं को एक साथ लाता है। उत्सव में तुर्कीय, स्पेन, अमेरिका, ब्रिटेन, इज़राइल, न्यूजीलैंड और पश्चिम एशिया समेत दुनिया के अलग अलग देशों के लोग हिस्सा लेंगे। आयोजकों के मुताबिक, केएलएफ के छठे संस्करण में 400 से ज्यादा वक्ता हिस्सा ले सकते हैं जिनमें विख्या लेखक जेफरी आर्चर, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत बनर्जी, अदा योनाथ, अरुधंती रॉय, ओरहान पामुक, फ्रांसेस्क मिरालेस, गीतांजलि श्री, वेंडी डोनिगर, रामचंद्र गुहा, संजीव सान्याल, पीयूष पांडे, शशि थरूर, प्रकाश राज, एमटी वासुदेवन नायर, शोभा डे और क्रिस गोपालकृष्णन समेत शामिल हैं। केएलएफ में अलग अलग सत्र होंगे, जिनमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कला, सिनेमा, राजनीति, संगीत, साहित्य, महामारी और उसके प्रभाव, कारोबार एवं उद्यमशीलता, स्वास्थ्य व अर्थव्यवस्था समेत अन्य विषयों पर चर्चा होगी।
Sixth edition of kerala literary festival organized from 12 to 15 january
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero