Cricket

आस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका बड़ी हार की कगार पर

आस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका बड़ी हार की कगार पर

आस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका बड़ी हार की कगार पर

डेविड वॉर्नर के दोहरे शतक के बाद एलेक्स कारी के शतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी आठ विकेट पर 575 के विशाल स्कोर पर घोषित करके दक्षिण अफ्रीका को पारी की हार की कगार पर धकेल दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर एक विकेट खोकर 15 रन बनाये थे। उसे आस्ट्रेलिया को दोबारा बल्लेबाजी के लिये उतारने के लिये अभी भी 371 रन और बनाने हैं। श्रृंखला में पिछली तीन पारियों में दक्षिण अफ्रीका टीम 200 रन भी नहीं बना सकी है जिससे उसकी हार तय लग रही है।

उसके प्रमुख बल्लेबाज और कप्तान डीन एल्गर अपना विकेट गंवा ही चुके हैं। आखिरी सत्र में बारिश के कारण सात ओवर ही फेंके जा सके। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे ही ओवर में एगर का विकेट गंवा दिया जिन्हें आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा। टी डे ब्रूइन छह और सारेल एरवी सात रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 189 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया ने पहली पारी आठ विकेट पर 575 के स्कोर पर घोषित की।

अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 386 रन से आगे खेलते हुए आस्ट्रेलिया के लिये विकेटकीपर एलेक्स कारी ने पहला टेस्ट शतक जड़ा। उन्होंने 111 रन की पारी में 13 चौके लगाये जबकि कैमरन ग्रीन 51 रन बनाकर नाबाद रहे। ऊंगली में फ्रेक्चर के बावजूद डटकर बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन ने आठवें विकेट के लिये शतकीय साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका के लिये एनरिच नॉर्किया ने 25 ओवर में 92 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि कैगिसो रबाडा को दो विकेट मिले।

नॉर्किया ने तीसरे ओवर में वॉर्नर (200) और ट्रेविस हेड (51) को आउट करके आस्ट्रेलिया को दोहरे झटके दिये। पैर की मांसपेशी में खिंचाव के कारण कल रिटायर्ड हर्ट हुए वॉर्नर एक ही गेंद खेल सके और अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद रबाडा ने कमिंस (चार) को आउट किया। सात विकेट 440 रन पर गिरने के बाद कारी और ग्रीन ने मोर्चा संभाला।

South africa on the verge of big defeat against australia

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero