दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने हेलोवीन के दिन सियोल में हुए हादसे की ‘बड़ी जिम्मेदारी’ स्वीकार करते हुए मंगलवार को कहा कि शुरुआती आपात स्थिति को प्रभावी तरीके से नहीं संभाला जा सका जिससे यह घटना बड़ी त्रासदी साबित हुई। हादसे में 150 से अधिक लोगों की मौत से देश की जनता दुखी और आक्रोशित है।
पुलिस द्वारा यह जिम्मेदारी ऐसे समय ली गई है जब कोरिया की सरकार से जनता लगातार सवाल कर रही है कि क्या रात्रि की जिंदगी के लिए मशहूर सियोल के इटेवन जिले में शनिवार को हुए हादसे को रोका जा सकता था और देश में आई इस आपदा के लिए कौन जिम्मेदार है?
कोरियाई राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी के प्रमुख यून ही कियून ने टेलीविजन चैनल पर प्रसारित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं सरकार के संबंधित विभाग का प्रमुख होने के नाते (इस आपदा के लिए) इसकी बड़ी जिम्मेदारी लेता हूं। पुलिस इस तरह के हादसों को भविष्य में रोकने के लिए हरसंभव कोशिश करेगी।’’
यून ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि कई लोगों ने भीड़ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन को संभावित हादसे के प्रति आगाह किया था लेकिन मौके पर तैनात अधिकारियों ने चेतावनी को हल्के में लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना को लेकर आंतरिक जांच शुरू की है। गौरतलब है कि इटेवन में शनिवार को हेलोवीन आयोजन के दौरान संकरी गलियों में मची भगदड़ में 156 लोगों की मौत हो गई थी और 151 अन्य घायल हो गए थे। दक्षिण कोरिया के गृह मंत्री, आपातकालीन कार्यालय प्रमुख और सियोल के मेयर ने घटना को लेकर अपनी-अपनी तरफ से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।
South korea police accept responsibility for halloween accident
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero