स्पर्श कुमार ने एएसबीसी एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के अभियान की शुरुआत जीत के साथ करते हुए मंगलवार को पुरुष 51 किग्रा वर्ग में एकतरफा जीत दर्ज की। स्पर्श ने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में किर्गिस्तान के दिउशेबाएव नूरझिगिट को आसानी से 5-0 से हराया। पंजाब के मुक्केबाज ने पैर की तेज मूवमेंट और सटीक मुक्कों से विरोधी मुक्केबाज पर दबदबा बनाया। स्पर्श का सामना बुधवार को प्री क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन साकेन बिबोसिनोव से होगा।
मंगलवार को ही लक्ष्य चाहर (80 किग्रा) प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ताजिकिस्तान के शब्बोस नेगमातुलोएव के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। पांच बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा (63.5 किग्रा) के साथ-साथ सात अन्य भारतीय पुरुष मुक्केबाज अनंत (54 किग्रा), हुसामुद्दीन (57 किग्रा), एताश खान (60 किग्रा), अमित कुमार (67 किग्रा), सचिन (71 किग्रा), लक्ष्य (80 किग्रा) और कपिल (86 किग्रा) प्री क्वार्टर फाइनल से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।
गोविंद साहनी (48 किग्रा), सुमित (75 किग्रा), नवीन (92 किग्रा) और नरेंद्र (92 किग्रा से अधिक) पहले दौर में बाई मिलने के बाद क्वार्टर फाइनल से अभियान शुरू करेंगे। महिला मुक्केबाजों में तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन शनिवार को क्वार्टर फाइनल में 2016 की विश्व चैंपियन कजाखस्तान की वेलेंटीना खलजोवा के खिलाफ उतरेंगी। अपना वजन वर्ग 69 किग्रा से बदलने वाली लवलीना यहां 75 किग्रा भार वर्ग में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलेंगी।
विश्व चैंपियनशिप 2018 की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और दो बार की एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता कोरिया की योनजी ओह से भिड़ेंगी। अन्य महिला मुक्केबाजों में मोनिका (48 किग्रा), मीनाक्षी (52 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), प्रीति (57 किग्रा), परवीन (63 किग्रा), अंकुशिता बोरो (66 किग्रा), पूजा (70 किग्रा) और सविता (50 किग्रा) अंतिम आठ चरण के साथ अभियान शुरू करेंगी। स्वीटी (81 किग्रा) और अल्फिया पठान (81 किग्रा से अधिक) सीधे सेमीफाइनल में उतरेंगे। टूर्नामेंट में 27 देशों के 267 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं। दुबई में आयोजित पिछले सत्र में भारतीय दल ने 16 पदक जीते थे और देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सुनिश्चित किया था।
Sparsh wins india starts campaign with victory in asian elite boxing
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero