Cricket

रेलवे के खिलाफ स्पिनरों ने विदर्भ को पहली पारी में बढ़त दिलायी

रेलवे के खिलाफ स्पिनरों ने विदर्भ को पहली पारी में बढ़त दिलायी

रेलवे के खिलाफ स्पिनरों ने विदर्भ को पहली पारी में बढ़त दिलायी

वामहस्त स्पिनर आदित्य सरवते (53 रन पर पांच विकेट) और ऑफ स्पिनर अक्षय वाखरे (60 रन पर पांच विकेट) ने रेलवे की पहली को 161 रन पर समेट कर रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन बुधवार को यहां विदर्भ को पहली पारी में 52 रन की बढ़त दिला दी। दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 161 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 213 रन की कर ली। स्टंप्स के समय कप्तान फैज फजल 82 और गणेश सतीश आठ रन बनाकर खेल रहे थे।

फजल ने पहली पारी में भी 112 रन बनाये थे। विदर्भ की पहली पारी में 223 रन के जवाब में रेलवे ने एक विकेट पर 22 से दिन की शुरुआत की लेकिन सलामी बल्लेबाज बी विवेक सिंह (81) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा। टीम के सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में रन बनाने में विफल रहे। इसमें से तीन खाता खोलने में भी नाकाम रहे। मैच के पहले दिन 38 रन पर आठ विकेट लेने वाले रेलवे के कप्तान कर्ण शर्मादूसरी पारी में अपनी गेदों से उतरने असरदार नहीं रहे।

मोहाली में खेले जा रहे ग्रुप के दूसरे मैच में पंजाब ने चंडीगढ़ के खिलाफ प्रभसिमरन सिंह (202) के दोहरे शतक और अभिषेक शर्मा (100) तथा मंदीप सिंह (नाबाद 128) की शतकीय पारियों के दम पर चार विकेट पर 586 पर पारी घोषित कर दी। चंडीगढ़ ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 62 रन बनाये है। अगरतला में गुजरात की पहली पारी में 271 रन के जवाब में त्रिपुरा ने 83 ओवर में छह विकेट पर 244 रन बना लिये। घरेलू टीम के लिए शंकर पाल (57) और सुदीप चटर्जी (58) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। ग्रुप के एक अन्य मैच में मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 308 रन बनाने के बावजूद भी जम्मू कश्मीर को फॉलोऑन के लिए मजबूर कर दिया। आवेश खान के पांच विकेट के दम मध्य प्रदेश ने जम्मू कश्मीर की पहली पारी को 98 रन पर समेट दिया। जम्मू पर पारी की हार का खतरा है क्योंकि टीम ने दूसरी पारी में महज 54 रन पर सात विकेट गंवा दिये है।

Spinners give vidarbha first innings lead against railways

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero