Business

स्क्वायर यार्ड्स निवेशकों को वाणिज्यिक परिसंपत्ति में आंशिक स्वामित्व का अवसर देगी

स्क्वायर यार्ड्स निवेशकों को वाणिज्यिक परिसंपत्ति में आंशिक स्वामित्व का अवसर देगी

स्क्वायर यार्ड्स निवेशकों को वाणिज्यिक परिसंपत्ति में आंशिक स्वामित्व का अवसर देगी

परिसंपत्तियों और आवास ऋण के लिए ब्रोकरेज सेवा प्रदाता कंपनी स्क्वेयर यार्ड्स की परिसंपत्ति प्रबंधन से जुड़ी इकाई ने निवेशकों के लिए किराया देने वाली रियल एस्टेट परिसंपत्तियों के आंशिक स्वामित्व का कारोबार शुरू किया हैं। इसमें निवेशक अपनी पूंजी पर सालाना 14 से 18 फीसदी की रिटर्न पा सकेंगे। स्क्वायर यार्ड्स ने एक बयान में कहा कि उसकी इकाई ‘प्रॉप्सएएमसी’ ने आंशिक स्वामित्व रियल एस्टेट निवेश मंच शुरू किया है जिसमें मालिकाना हक संबंधी आंकड़े और विश्लेषणात्मक क्षमता जैसी सुविधाएं भी हैं।

कंपनी का लक्ष्य अगले तीन वर्ष में आंशिक स्वामित्व परिसंपत्तियों में एक अरब डॉलर की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां बनाने का है। यह मंच निवेशकों को मुंबई, ठाणे, पुणे, बेंगलुरु, गुरुग्राम, नोएडा, चेन्नई और गोवा जैसे शहरों में वाणिज्यिक परिसंपत्तियों का आंशिक स्वामित्व लेने का अवसर देगा। स्क्वायर यार्ड्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी तनुज शौरी ने कहा, ‘‘भारत के वाणिज्यिक रियल एस्टेट बाजार पर लंबे समय से अमीर व्यक्तियों एवं संस्थानों का दबदबा रहा है। आंशिक स्वामित्व का उद्देश्य वाणिज्यिक संपत्तियों में निवेश को किफायती बनाकर इस परिस्थिति को बदलना है।

Square yards to offer investors an opportunity of fractional ownership in a commercial property

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero