International

श्री श्री रविशंकर को अमेरिकी शहर मेम्फिस में ‘द एमिसरी ऑफ पीस’ पुरस्कार से सम्मानित

श्री श्री रविशंकर को अमेरिकी शहर मेम्फिस में ‘द एमिसरी ऑफ पीस’ पुरस्कार से सम्मानित

श्री श्री रविशंकर को अमेरिकी शहर मेम्फिस में ‘द एमिसरी ऑफ पीस’ पुरस्कार से सम्मानित

भारतीय आध्यात्मिक नेता एवं वैश्विक स्तर पर मानवता की वकालत करने वाले श्री श्री रविशंकर को अमेरिकी शहर मेम्फिस में राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संग्रहालय द्वारा प्रतिष्ठित ‘द एमिसरी ऑफ पीस’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रविशंकर (66) को उनके अनुयायी श्री श्री और गुरुदेव जैसे सम्मानसूचक शब्दों से संबोधित करते हैं। श्री श्री रविशंकर स्वयंसेवी गैर-सरकारी संगठन ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के संस्थापक हैं। यह संगठन श्वास तकनीक पर आधारित कई तनाव-निवारण और आत्म-विकास कार्यक्रम, ध्यान एवं योग का प्रशिक्षण देता है।

इसे भी पढ़ें: मैड्रिड में यूक्रेनी दूतावास में विस्फोट में एक घायल

श्री श्री अपने ‘‘आई स्टैंड फॉर पीस’’ दौरे के तहत सोमवार को मेम्फिस पहुंचे। राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संग्रहालय में बोर्ड की निदेशक शैला करकेरा ने बुधवार को कहा, ‘‘राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संग्रहालय की ओर से हमें श्री श्री रविशंकर को ‘द एमिसरी ऑफ पीस’ पुरस्कार प्रदान करने का सौभाग्य मिला है।’’ पुरस्कार प्रदान करने के समय करकेरा के साथ राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संग्रहालय में बोर्ड के अध्यक्ष हर्ब हिलियर्ड भी शामिल थे।

Sri sri ravi shankar honored with the emissary of peace award in us city of memphis

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero