Business

Steelmint Report: भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़ा

Steelmint Report: भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़ा

Steelmint Report: भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली। भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन नवंबर 2022 में करीब पांच प्रतिशत बढ़कर 1.034 करोड़ टन रहा है। अनुसंधान कंपनी स्टीलमिंट के अनुसार, देश की शीर्ष छह इस्पात कंपनियों सेल, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, जेएसपीएल, एएमएनएस इंडिया और आरआईएनएल ने कुल 62.8 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया। शेष 40.5 लाख टन का उत्पादन द्वितीयक क्षेत्र ने किया। पिछले वित्त वर्ष के समान महीने में देश का कच्चे इस्पात का उत्पादन 98.8 लाख टन रहा था। नवंबर 2021 में, बड़े इस्पात विनिर्माताओं ने संयुक्त रूप से 60.9 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया, जबकि द्वितीयक श्रेणी के उत्पादकों ने 37.9 लाख टन का उत्पादन किया।

इसे भी पढ़ें: Free Trade Agreement: नए दौर की वार्ता शुरू करने के लिए भारत आईं ब्रिटेन की व्यापार मंत्री

वहीं तैयार इस्पात का उत्पादन नवंबर 2021 के 92.3 लाख टन से 3.41 फीसदी बढ़कर नवंबर 2022 में 95.5 लाख टन हो गया। स्टीलमिंट के अनुसार नवंबर में तैयार इस्पात का आयात 3.1 लाख टन से लगभग दोगुना होकर 6 लाख टन हो गया, जबकि इसका निर्यात 53 प्रतिशत गिरकर 3.4 लाख टन हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 7.2 लाख टन था।

Steelmint report india crude steel production up five percent in november

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero