Stock Market Update: भारतीय बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स, निफ्टी तेजी के साथ बंद
बीते सप्ताह बाजार में भारी गिरावट के बाद, घरेलू बाजार में आज तेजी वापस लौटी। घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। भारतीय शेयर बाजार ने आज फैल्ट शुरूआत किया। भारतीय बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार रिकवरी देखने को मिली। फिलहाल सेंसेक्स में 721.13 अंकों यानी 1.20 फिसदी बढ़कर 60566.42 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 203.550 अंकों यानी 1.14 फिसदी की उछाल के साथ 18010.30 के लेवल पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है। रियल्टी इंडेक्स में 2.5 फीसदी और ऑटो व फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी तो ऊएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी तेजी रही. हालांकि फार्मा इंडेक्स करीब 1 फीसदी कमजोर हुआ।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर CIPLA के शेयर 0.24 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुए. SBIN में 4.02 फीसदी, INDUSINDBK में 4.02 फीसदी, HINDALCO में 2.99 फीसदी, COALINDIA में 2.88 फीसदी, BAJAJFINSV में 2.74 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर ADANIPORTS में 7.06 फीसदी, CIPLA में 1.89 फीसदी, DIVISLAB में 1.81 फीसदी, DRREDDY में 1.29 फीसदी और NESLEIND में 1.16 फीसदी, KOTAKBANK में 0.61 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
भारतीय रुपया में गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 0.12 पैसे की गिरावट के साथ 82.65 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
Stock market update bright returns to the indian market sensex nifty closed with a boom