Stock Market Update: बाजार पर हावी रहा कोविड का डर, सेंसेक्स, निफ्टी में भारी गिरावट
भारतीय शेयर बाजार ने आज बढ़त के साथ शुरूआत किया। लेकिन, कोविड के बढ़ते मामलों और मंदी की आशंकाओं का असर आज बाजार पर हावी रहा। घरेलू बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिला। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय करीब 600 अकों तक गिरा। एनर्जी, आईटी और मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ है। ऑयल एंड गैस, पावर और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। फिलहाल सेंसेक्स में 635.05 अंकों की कमी के साथ 61067.24 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 186.20 अंकों की गिरावट के साथ 18199.10 के लेवल पर बंद हुआ है.
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर DIVISLAB के शेयर 4.92 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुए. APOLLOHOSP में 3.69 फीसदी, CIPLA में 3.38 फीसदी, SUNPHARMA में 1.87 फीसदी और DRREDDY में 1.00 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर ADANIENT में 6.25 फीसदी, ADANIPORTS में 3.31 फीसदी, INDUSINBNK में 2.28 फीसदी, TATAMOTORS में 2.22 फीसदी और BAJAJFINSV में 2.20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
भारतीय रुपया में हुआ मजबूत अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 05 पैसे की बढ़त के साथ 82.81 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
Stock market update fear of covid dominated the market heavy fall in sensex nifty