Stock Market Update: तेजी के नाम रहा 2023 का पहला कारोबारी दिन, सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद
दुनिया भर के प्रमुख आज बाजार बंद रहे और भारतीय बाजार शुरूआती कारोबार में तेजी के साथ खुले थे। दिन-भर के कारोबार के बाद भारतीय सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए। घरेलू बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 शुरुआती लाभ के आधार पर 2023 के पहले कारोबारी दिन उच्च स्तर पर बंद हुए। BSE Sensex में 327.05 अंकों यानी 0.54 फिसदी बढ़कर 61167.79 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि Nifty 75.00 अंकों यानी 0.41 फिसदी की उछाल के साथ 18259.10 के लेवल पर बंद हुआ है। आज ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट बेहद कमजोर रहे हैं। सेक्टोरल मोर्चे पर, मेटल इंडेक्स में लगभग 3 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स में 1 प्रतिशत की बढ़त हुई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5 फीसदी की तेजी रही।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर TATASTEEL के शेयर 5.73 फीसदी के उछाल के साथ, HINDALCO में 2.78 फीसदी, ONGC में 2.66 फीसदी, TATAMOTORS में 1.82 फीसदी की ICICIBANK में 1.35 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ.
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर DIVISLAB में 1.27 फीसदी, TITAN में 1.24 फीसदी, ASIANPAINT में 1.24 फीसदी, BAJAJ-AUTO में 1.14 फीसदी और HEROMOTOCO में 0.83 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
भारतीय रुपये में मामूली बढ़त
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 0.01 पैसे की कमी के साथ 82.74 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
Stock market update first trading day of 2023 was in boom sensex nifty closed with gains