Stock Market Update: बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद
तीन दिनों की लगातार गिरावट के बाद भारतीय बाजारों में बड़ी छलांग देखी गई। मजबूत ग्लोबल सेंटीमेंट के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में भी शानदार तेजी रही है। दिन-भर के कारोबार के बाद भारतीय सूचकांकों में मजबूती देखने को मिली। BSE Sensex में 846.94 अंकों यानी 1.41 फिसदी की बढ़त के साथ 60747.31 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि Nifty 241.75 अंकों यानी 1.35 फिसदी की उछाल के साथ 18101.20 के लेवल पर बंद हुआ है। आज के IT कंपनियों में कारोबार की शुरूआत के साथ ही तेजी देखने को मिली।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर M&M के शेयर 3.57 फीसदी के उछाल के साथ, SBILIFE में 3.24 फीसदी, INDUSINDBK में 3.05 फीसदी, TCS में 3.03 फीसदी की HCLTECH में 3.02 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ.
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर TITAN में 1.90 फीसदी, BAJAJFINSV में 1.28 फीसदी, GRASIM में 0.69 फीसदी, BAJAJ-AUTO में 0.64 फीसदी और HDFJLIFE में 0.60 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
भारतीय रुपया में गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 0.36 पैसे की गिरावट के साथ 82.36 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
Stock market update market returns fast sensex nifty close with gains