Stock Market Update: लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, Sensex, Nifty बढ़त के साथ बंद
घरेलू बाजार 2023 में लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिला। उतार-चढ़ाव भरे दिन में भारतीय सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए। BSE Sensex में 126.41 अंकों यानी 0.21 फिसदी बढ़कर 61294.20 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि Nifty 35.10 अंकों यानी 0.19 फिसदी की उछाल के साथ 18232.55 के लेवल पर बंद हुआ है। IT, Pharma और सरकारी बैंकों में आज सबसे ज्यादा बढ़त दिखा। आज इस तेजी के साथ शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में करीब 85 हजार करो़ड़ का इजाफा हो गया।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर HDFCLIFE के शेयर 4.54 फीसदी के उछाल के साथ, SBILIFE में 2.22 फीसदी, AXISBANK में 2.21 फीसदी, TITAN में 2.07 फीसदी की TCS में 1.55 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ.
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर HINDALCO में 1.70 फीसदी, JSWSTEEL में 1.01 फीसदी, BRITANNIA में 0.98 फीसदी, M&M में 0.94 फीसदी और RELIANCE में 0.78 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
भारतीय रुपया में मामूली कमी
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया 82.74 के पिछले बंद के मुकाबले 15 पैसे कम होकर 82.89 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
Stock market update market rises for the second consecutive day sensex nifty close with gains