Stock Market Update: लगातार दूसरे दिन फिसला शेयर मार्केट, सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद
आज दुनिया भर से बेहतर संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरूआती अच्छी रही। भारतीय इक्विटी बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 गिरावट पर बंद हुए। दिन-भर के कारोबार में उतार-चढाव के बाद भारतीय सूचकांकों में निराशा देखने को मिली। BSE Sensex में 304.18 अंकों यानी 0.50 फिसदी गिरकर 60,353.27 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि Nifty 50.80 अंकों यानी 0.28 फिसदी की कमी के साथ 17992.15 के लेवल पर बंद हुआ है। दुनिया भर में मंदी की आशंका के कारण तेल की कीमतों में तेजी से गिरावट आई। आज ग्लोबल मार्केट में सेंटिमेंट मिक्स रहे। FMCG, AUTO, Pharma के शेयरों में खरीदारी दिखी, जबकि NBFC, Banking, IT शेयरों मे बिकवाली का दिन रहा।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर CIPLA के शेयर 2.17 फीसदी के उछाल के साथ, BAJAJ-AUTO में 2.12 फीसदी, ITC में 2.02 फीसदी, HINDUNILVR में 1.96 फीसदी की JSWSTEEL में 1.86 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ.
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर BAJAJFINANCE में 7.23 फीसदी, BAJAJFINSV में 5.24 फीसदी, ICICIBANK में 2.27 फीसदी, INFY में 1.28 फीसदी और TITAN में 1.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
भारतीय रुपया में गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 0.09 पैसे की कमी के साथ 82.80 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
Stock market update market slipped for 2 consecutive day sensex nifty closed with a fall