Stock Market Update: सेंसेक्स, निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद, रुपया भी फिसला
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है। अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से आने के बाद से निवेशक सावधान दिखे। सेंसंक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मामूली गिरावट रही है. दिन-भर के भारी उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय सूचकांकों में गिरावट देखने को मिली है। BSE Sensex में 9.98 अंकों यानी 0.017 फिसदी फिसलकर 60105.50 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि Nifty 37.50 अंकों यानी 0.21 फिसदी की गिरावट के साथ 17858.20 की स्तर पर बंद हुआ है। तेल और गैस सूचकांक में 1 प्रतिशत और बैंक इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि पूंजीगत सामान और IT सूचकांक में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक सपाट नोट पर बंद हुए।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर SBILIFE के शेयर 1.91 फीसदी के उछाल के साथ, ULTRACEMCO में 1.89 फीसदी, HCLTECH में 1.68 फीसदी, LT में 1.65 फीसदी की DRREDDDY में 1.36 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ.
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर DIVISLAB में 3.01 फीसदी, RELIANCE में 2.02 फीसदी, BPCL में 1.96 फीसदी, AXIXBANK में 1.96 फीसदी और TATAMOTORS में 1.43 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
भारतीय रुपया में गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 0.02 पैसे की बढ़त के साथ 81.55 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
Stock market update sensex nifty closed with slight fall rupee also slipped