Stock Market Update: उतार-चढ़ाव भरा रहा दिन, सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद
भारतीय शेयर बाजार में आज फ्लैट शुरूआत किया। बाजार में आज कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय करीब 700 अकों तक गिर गया था। हालांकि, समय के साथ बाद में रिकवरी देखने को मिली। एनर्जी, आईटी और मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ है। लेकिन, रियल्टी, ऑटो और FMCG शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। फिलहाल सेंसेक्स में 103.90 अंकों की कमी के साथ 61702.29 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 35.15 अंकों की गिरावट के साथ 18385.30 के लेवल पर बंद हुआ है.
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर ADANIENT के शेयर 2.20 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुए. TCS में 1.25 फीसदी, RELIANCE में 0.79 फीसदी, AXISBANK में 0.63 फीसदी और INDUSINDBK में 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर SBILIFE में 3.01 फीसदी, EICHERMOT में 2.22 फीसदी, UPL में 1.98 फीसदी, TATAMOTORS में 1.93 फीसदी और HINDUNILVR में 1.59 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
भारतीय रुपया में हुआ मजबूत
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 04 पैसे की बढ़त के साथ 82.75 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
Stock market update the day was full of ups and downs sensex nifty closed down