Business

Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

साल के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी आ गई है। आज के कारोबार में सेंसेंक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत हुए हैं। BSE Sensex पर शुरुआती बाजार में 87.38 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 60,928.12 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह NSE Nifty पर 37.65 अंक यानी 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 18,142.95 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. निफ्टी पर TATASTEEL, HINDALCO, ONGC, TATAMOTORS, ICICIBANK का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है. वहीं BAJAJ-AUTO, ASIANPAINT, DIVISLAB, TECHM, TATACONSUM जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 1 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

NDTV
गौतम अडानी के स्वामित्व वाले ग्रुप की एक इनडायरेक्‍ट सहायक कंपनी RRPR होल्डिंग ने NDTV में 342.65 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1.75 करोड़ शेयर या 27.26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने शेर बेचे. अब उनके पास एक साथ NDTV में 5 फीसदी हिस्सेदारी बची है.

Elin Electronics
Copthall मॉरीशस इन्वेस्टमेंट लिमिटेड नॉन-ओडीआई अकाउंट खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से सभी 5.42 लाख शेयरों को 231.42 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचकर इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण सेवा कंपनी से बाहर हो गया. सोसाइटी जेनरेल ने भी 234.27 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 3.37 लाख शेयर बेचे, जबकि मॉर्गन स्टैनले एशिया (सिंगापुर) पीटीई ने 231.6 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 5 लाख शेयर बेचे. एलिन की लिस्टिंग से पहले मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) के पास 10.06 लाख शेयर थे.

MOIL
दिसंबर में मैंगनीज आयरन ओर का रिकार्ड उत्पादन हुआ है। कई साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, MOIL ने दिसंबर में 141,321 टन का बेस्‍ट प्रोडक्‍शन दर्ज किया, जो नवंबर से 18 फीसदी की बढ़ोतरी है. महीने के लिए 164,235 टन की बिक्री नवंबर के मुकाबले लगभग 91 फीसदी बढ़ी. इसके अलावा, कंपनी ने रविवार को प्रभावी 2.7-15% की रेंज में ग्रेड में कीमतों में बढ़ोतरी की है. फेरो ग्रेड्स, फाइंस और केमिकल ग्रेड्स के दाम बढ़ाए हैं।


Tata Motors
टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने 10 जनवरी, 2023 को गुजरात के सानंद में फोर्ड इंडिया के विनिर्माण संयंत्र के अधिग्रहण को पूरा करने का फैसला किया है.

Maruti Suzuki India
दिसंबर में कंपनी की कुल वाहन बिक्री 9 फीसदी घटकर 139,347 यूनिट रही. घरेलू बिक्री 10 फीसदी गिरकर 117,551 यूनिट रही. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का वाहनों के उत्पादन पर कुछ प्रभाव पड़ा, मुख्य रूप से घरेलू मॉडलों में.

Stock market updates five shares on which investors will be eyeing

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero