Stock Market Updates: भारतीय बाजार फ्लैट खुले, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
दुनिया भर के बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय बाजार आज फ्लैट स्तर पर खुले। कारोबार में सेंसेंक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अस्थिर दिख रहें हैं। BSE Sensex पर शुरुआती बाजार में 194 अंक यानी 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 61,100.29 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह NSE Nifty पर 25.75 अंक यानी 0.14 फीसदी फिसल कर 18,206.80 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. निफ्टी पर HDFCLIFE, SUNPHARMA, DIVISLAB, SBILIFE, ICICIBANK का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है. वहीं HINDALCO, ONGC, JSWSTEEL, TATASTEEL, TATAMOTORS जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 4 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
Vedanta
दिसंबर वित्त वर्ष 23 को समाप्त तिमाही के लिए लांजीगढ़ रिफाइनरी में एल्युमिना का उत्पादन कैल्सिनर्स में रखरखाव गतिविधियों के कारण सालाना आधार पर 6 फीसदी गिरकर 443kt रहा. जबकि जिंक अंतर्राष्ट्रीय उत्पादन सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 70kt हो गया, जिसमें गैम्सबर्ग में निरंतर रैंप-अप और कुल बिक्री योग्य स्टील उत्पादन 306kt था.
NTPC
देश के सबसे बड़े बिजली उत्पादक NTPC ने भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेंडिंग प्रोजेक्ट शुरू किया है. NTPC कवास टाउनशिप, सूरत के पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) नेटवर्क में यह शुरू किया गया है. यह परियोजना NTPC और गुजरात गैस का संयुक्त प्रयास है.
PNB
डिपॉजिट को ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए PNB ने विभिन्न कार्यकालों में एफडी की ब्याज दर में 50 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की है. 1 साल से 3 साल के बीच 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर 50 अंक बढ़कर 6.75 फीसदी हो गई है.
RailTel Corporation of India
राज्य द्वारा संचालित टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर को 5 साल के लिए एसईसीएल (साउथ-ईस्टर्न कोलफील्ड्स) कमांड एरिया के तहत 529 स्थानों पर MPLS VPN सर्विसेज प्रदान करने के लिए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स से कार्य आदेश प्राप्त हुआ है. काम की कुल वैल्यू 186.19 करोड़ रुपये है.
Avenue Supermarts
दिसंबर तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 25 फीसदी ग्रोथ रही और यह 11,305 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 9,065 करोड़ रुपये रहा था. दिसंबर 2022 तक स्टोर्स की कुल संख्या 306 थी.
Stock market updates indian market opened flat top 5 shares on which investors will be eyeing