Business

Stock Market Updates: सपाट स्तर पर खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: सपाट स्तर पर खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: सपाट स्तर पर खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

दुनिया भर के बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच भारतीय बाजार आज फ्लैट खुले। कारोबार में सेंसेंक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स से कमजोर संकेत दिख रहें हैं। BSE Sensex पर शुरुआती बाजार में 24.8 अंक यानी 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 60,328.47 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह NSE Nifty पर 2.90 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 17,989.25 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. निफ्टी पर UPL, LT, RELIANCE, HINDALCO, ITC का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है. वहीं COALINDIA, BAJAJFINSV, TCS, JSWSTEEL, INDUSINDBK जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 6 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Godrej Agrovet
गोदरेज एग्रोवेट ने तेलंगाना के खम्मम जिले में एक एडिबल ऑयल का प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का फैसला किया है. इसमें ₹350 करोड़ का निवेश किया जा रहा है. गोदरेज एग्रोवेट की फैसिलिटी पाम ऑयल की प्रोसेसिंग करेगी. गोदरेज एग्रोवेट के इस प्लांट की क्षमता 30 टन प्रति आवर होगी. तेलंगाना के खम्मम जिले में गोदरेज एग्रोवेट का सबसे बड़ा निजी निवेश कहा जा सकता है.

IDBI Bank 
सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया सेबी ने आईडीबीआई बैंक में सरकार की हिस्सेदारी को पब्लिक के रूप में क्लासिफाई करने की मंजूरी दे दी है. स्टेट इन्वेस्टमेंट को पब्लिक के रूप में क्लासिफाई किया जा सकेगा. यह सहमति इस बात पर दी गई है कि आईडीबीआई बैंक में सरकार का वोटिंग राइट बैंक के कुल वोटिंग राइट के 15% से अधिक नहीं होगा.

Bajaj Finserv
बजाज फिनसर्व की सहयोगी बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का growth-direct प्रीमियम अंडरिटन दिसंबर में 1209 करोड़ रुपए पर रहा है. अगर साल के शुरुआती 9 महीने की बात करें तो बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी का growth-direct प्रीमियम अंडरिटन 11609 करोड़ रुपए रहा है.

Larsen & Toubro
Larsen & Toubro की सब्सिडियरी एल एंड टी रियल्टी डेवलपर्स ने अपनी सहायक कंपनी थिंक टॉवर डेवलपर्स में 99 फीसदी की पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए एक समझौता किया है. पूरी हिस्सेदारी प्रतीक हर्षद कलसारिया को बेची जा रही है, जो प्रमोटर समूह से संबंधित नहीं है. थिंक टॉवर डेवलपर्स ने कमर्शियल ऑपरेशन शुरू नहीं किया है और इसलिए जीरो रेवेन्‍यू और नेट वर्थ है.
 

इसे भी पढ़ें: पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास योजनाएं जारी रखने के लिये 12,882 करोड़ रुपये मंजूर

Tata Motors
Tata Motors की ब्रिटेन में सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर की बिक्री दिसंबर में 12.5 फीसदी ​​घटकर 3,501 यूनिट रह गई. जगुआर की बिक्री 32 फीसदी घटकर 909 यूनिट रही, जबकि लैंड रोवर की बिक्री में 2,592 यूनिट की गिरावट देखी गई.

Stock market updates market open at flat level top 5 shares on which investors will be eyeing

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero