Business

Stock Market Updates: गिरावट के साथ खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: गिरावट के साथ खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: गिरावट के साथ खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

SGX पर निफ्टी फ्यूचर्स में 66.5 अंक यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में टूट देखने को मिली. BSE Sensex पर 206.81 अंक यानी 0.34 फीसदी की टूट के साथ 59,751.22 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी पर 32.30 अंक यानी 0.18 फीसदी की टूट के साथ 17,825.90 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. 
निफ्टी पर TATASTEEL, M&M, INDUSINDBK, ULTRACEMCO, HEROMOTOCO का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है। वहीं HCLTECH, LT, APOLLOHOSP, WIPRO, TECHM जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 13 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Paytm
चीन के अलीबाबा ग्रुप ने गुरुवार को Paytm के पैरेंट वन97 कम्युनिकेशंस में 2.95 फीसदी हिस्सेदारी ओपेन मार्केट ट्रांजेक्‍शन के जरिए 1,031 करोड़ रुपये में बेची है. बल्क डील के आंकड़ों से पता चलता है कि इसने कंपनी के 1,92,00,000 शेयर 536.95 रुपये प्रति शेयर पर बेचे. हिस्सेदारी बुधवार के बंद भाव से 7 फीसदी से अधिक की भारी छूट पर बेची गई थी.

Wipro
आज यानी 13 जनवरी को आई दिग्‍गज कंपनी Wipro अपने तिमाही नतीजे पेश करने जा रही है. इसके अलावा L&T Finance Holdings, आदित्‍य बिरला मनी, जस्‍ट डायल, द अनूप इंजीनियरिंग, च्‍वॉइस इंटरनेशनल, गणेश हाउसिंग कॉरपोरेशन और रजनीश वेलनेस भी अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी.

HDFC Bank
शनिवार 14 जनवरी को HDFC Bank के तिमाही नतीजे आएंगे. वहीं Avenue Supermarts, Infomedia Press, Nouveau Global Ventures, and ZF Steering Gear भी शनिवार को अपने नतीजे जारी करेंगी.

Infosys
IT सर्विसेज कंपनी इंफोसिस का मुनाफा दिसंबर तिमाही में QoQ 9.4 फीसदी बढ़कर 6,586 करोड़ रहा है. वहीं रेवेन्‍यू तिमाही बेसिस पर 4.9 फीसदी बढ़कर 38,318 करोड़ रहा है. डॉलर के टर्म में रेवेन्‍यू 2.3 फीसदी बढ़कर 4,65.90 करोड़ डॉलर रहा. कांस्‍टेंट करेंसी के टर्म में रेवेन्‍यू 2.4 फीसदी बढ़ा है. कंपनी ने FY23 के लिए रेवेन्‍यू ग्रोथ गाइडेंस 15-16 फीसदी से बढ़ाकर 16-16.5 फीसदी कर दिया है. EBIT मार्जिन गाइडेंस को 21-22 फीसदी पर बरकरार रखा है
 

इसे भी पढ़ें: सेबी ने बाजारों को एक ही जिंस में कई अनुबंध की इजाजत दी


HCL Technologies
IT कंपनी HCL का मुनाफा दिसंबर तिमाही में QoQ बेसिस पर 17.4 फीसदी बढ़कर 4,096 करोड़ रुपये रहा है. जबकि रेवेन्‍यू 8.2 फीसदी बढ़कर 26,700 करोड़ रुपये रहा है. डॉलर के टर्म में रेवेन्‍यू 5.3 फीसदी और कांस्‍टेंट करेंसी के टर्म में 5 फीसदी बढ़ा है. टोटक कांट्रैक्‍ट वैल्‍यू 1.6 फीसदी घटा है. एट्रिशन रेट भी 21.7 फीसदी घटा है. कंपनी ने पूरे साल का रेवेन्‍यू ग्रोथ फोरकास्‍ट 13.5-14.5 फीसदी से घटाकर 13.5-14 फीसदी कर दया है. EBIT मार्जिन गाइडेंस भी 18-19 फीसदी से घटाकर 18-18.5 फीसदी कर दिया है.

Stock market updates market opened with a fall top shares on which investors will be eyeing

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero