Stock Market Updates: बढ़त के साथ बाजार हुए बंद, Sensex 160अंक, Nifty 48.85 अंक ऊपर
घरेलू शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए. इससे पिछले चार सत्रों में गिरावट का सिलसिला थम गया. BSE Sensex 160 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 62,570.68 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ. इसी तरह NSE Nifty 48.85 अंक यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 18,609.35 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ. सेक्टोरल फ्रंट पर पीएसयू बैंक इंडेक्स में चार फीसदी का उछाल देखने को मिला. बैंक और कैपिटल गुड्स इंडिसेज भी एक-एक फीसद चढ़कर क्लोज हुए. हालांकि, फार्मा इंडेक्स एक फीसदी लुढ़क गया. वहीं, पावर और रियलिटी इंडिसेज में भी 0.5 फीसदी-0.5 फीसदी की टूट देखने को मिली
टॉप गेनर्स में
Axis Bank के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.77 फीसदी का उछाल देखने को मिला. IndusInd Bank, Eicher Motors, Larsen and Toubro और Hindalco में तेजी देखने को मिली।
टॉप लूजर्स में
Sun Pharma में सबसे ज्यादा 3.76 फीसदी की टूट देखने को मिली. Divis Labs, Powergrid, HDFC Life और TCS के शेयरों में भी टूट के साथ बंद हुए।
भारतीय रुपया में तेज
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 82.43 पर बंद।
Stock market updates markets closed with gains sensex up 160 points nifty up 4885 points