Business

Stock Market Updates: रिकवरी मोड पर खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: रिकवरी मोड पर खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: रिकवरी मोड पर खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। भारतीय बाजारों में सेंसंक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में खरीदारी है। SGX में सकारात्मक शुरूआत का असर भारतीय बाजारों में भी दिखा। BSE Sensex पर 60.53 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 60,044.97 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह NSE Nifty पर 15.85 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 17886 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. शुरुआती कारोबार में IDBI Bank के शेयरों में चार फीसदी की तेजी देखने को मिली.
निफ्टी पर ULTRACEMCO, GRASIM, COALINDIA, LT, HCLTECH का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है। वहीं DIVISLAB, BPCL, ASIANPAINT, HINDALCO, INFY जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 12 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Tata Motors
Tata Motors ने अपने इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो को नए मॉडल और हायर प्राइस प्‍वॉइंट के साथ विस्तारित करने की योजना बनाई है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्‍टर के अनुसार यह भारत में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कंपनी के रूप में अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहता है.

Adani Enterprises
अदानी ग्रुप ने बुधवार को कहा कि उसकी मध्य प्रदेश में मिनरल एक्‍सप्‍लोरेशन, एनर्जी, एग्रीकल्‍चर, रीन्‍यूबल एनर्जी और कोयला क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है. हालांकि, ग्रुप ने निवेश के लिए समयसीमा नहीं बताई.

Infosys, HCL
आज यानी 12 जनवरी को Infosys और HCL Technologies के तिमाही नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी. इनके अलावा आज जिन कंपनियों के नतीजे आने हैं, उनमें आनंद राठी वेल्‍थ, Cyient, डेन नेटवर्क, G G इंजीनियरिंग, GM Breweries, GTPL हाथवे और प्‍लास्टिबेंड्स इंडिया भी शामिल हैं.

Reliance Industries
Reliance Industries की टेलिकॉम आर्म रिलायंस जियो ने 40,446 करोड़ रुपये का निवेश किया है, क्योंकि इसने 5 शहरों में True 5G सेवाओं की शुरूआत के साथ तमिलनाडु में फुटप्रिंट का विस्तार किया है. कंपनी ने चेन्नई में पहले से उपलब्ध सुविधा के अलावा कोयंबटूर, मदुरै, तिरुचिरापल्ली, सलेम, होसुर और वेल्लोर में 5जी सेवाएं शुरू कीं.

Bilcare
दिग्‍गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने 10-11 जनवरी के दौरान खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से बिलकेयर में 6.24 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. इसके साथ ही कंपनी में उनकी हिस्सेदारी पहले के 6.347 फीसदी से घटकर 0.106 फीसदी रह गई.

Stock market updates open market on recovery mode 5 shares on which investors will be eyeing

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero