Stock Market Updates: सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद, रुपया हुआ मजबूत
अपने तीन दिनों की गिरावट समाप्त करते हुए घरेलू सूचकांक आज नुकसान से उबकर पॉजिटिव नोट पर बंद हुए। दिन-भर के भारी उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय सूचकांकों में मजबूती देखने को मिली है। Sensex 303 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,261.18 पर बंद हुआ, वहीं Nifty 50 98.40 अंक या 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,956.60 पर बंद हुआ। बैंकिंग गेज निफ्टी बैंक 289 अंक या 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,371.25 पर बंद हुआ।।मेटल, पावर और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक सपाट नोट पर बंद हुए।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर ADANIENT के शेयर 2.00 फीसदी के उछाल के साथ, INDUSINDBK में 1.99 फीसदी, EICHERMOT में 1.99 फीसदी, TATASTEEL में 1.91 फीसदी की INFY में 1.58 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ.
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर TITAN में 1.09 फीसदी, SBILIFE में 0.66 फीसदी, APOLLOHOSP में 0.48 फीसदी, NESTLEIND में 0.48 फीसदी और LT में 0.46 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
भारतीय रुपया में बढ़त
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 0.21 पैसे की बढ़त के साथ 81.34 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
Stock market updates sensex and nifty both closed with gains rupee strengthened