Stock Market Updates: सेंसेक्स 215.68 अंक टूटकर, निफ्टी 82.25 अंक की गिरावट के साथ बंद
RBI पॉलिसी और कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी 18550 के करीब आ गया है. जबकि सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा गिरावट रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूट गया है. ऑटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स भी करीब 1 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 216 अंकों की कमजोरी है और यह 62,410.68 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 82 अंक टूटकर 18561 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज के टॉप लूजर्स में
NTPC, BAJAJFINSV, INDUSINDBK, TATASTEEL, RIL, HCLTECH, WIPRO शामिल हैं.
जबकि टॉप गेनर्स में
HUL, LT, AXISBANK, ITC, M&M शामिल हैं
भारतीय रुपया 82 पैसा लुढ़का
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे के लाभ के साथ 82.47 पर बंद हुआ।
Stock market updates sensex down by 21568 points nifty closes down by 8225 points