Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
आईटी, फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली की वजह से घरेलू शेयर बाजार आज गिरावट के साथ शुरू हुअ. Sensex पर 349.06 अंक यानी 0.56 फीसदी की टूट के साथ 61,832.61 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह Nifty 120.55 अंक यानी 0.71 फीसदी लुढ़ककर 18,400 अंक के स्तर से नीचे खुले. उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 12 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.
V-Guard
इलेक्ट्रिकल और होम अप्लायंस कंपनी v-guard इंडस्ट्रीज ने दिल्ली की सनफ्लेम इंडस्ट्रीज को ₹660 करोड़ में खरीदने का फैसला किया है. दिल्ली की सनफ्लेम इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण से v-guard को किचन अप्लायंस बिजनेस बढ़ाने में मदद मिलेगी और कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कई नए प्रोडक्ट शामिल हो जाएंगे.
PSP Projects
पीएसपी प्रॉजेक्ट्स को Nila Spaces से कंस्ट्रक्शन ऑर्डर मिला है. कंपनी को गिफ्ट सिटी गांधीनगर, गुजरात में आवासीय परियोजना “VIDA” के नागरिक निर्माण के लिए Nila Spaces से लेटर ऑफ इंटेंट प्राप्त हुआ है. निर्माण का ऑर्डर 121.51 करोड़ रुपये का है. इसके साथ, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अब तक कुल ऑर्डर फ्लो 1,833.09 करोड़ रुपये है.
Bharti Airtel
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने कहा है कि इसने जनवरी 2020 में ₹71 करोड़ के 8.6 मिलियन डॉलर का फ़ोरेन डेट बॉन्ड रखने वाले निवेशकों को इक्विटी जारी कर दी है. कंपनी ने $1 अरब के 1.5% वाले फॉरेन करंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड जारी कर रखे हैं जो 2025 में भुनाए जाने हैं.
Uniparts India
इंजीनियर सिस्टम और सॉल्यूशंस प्रोवाइडर Uniparts India की सोमवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. कंपनी का 835.6 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच खुला था. प्राइस बैंड 548-577 रुपये था. इस इश्यू को कुल मिलाकर 25.3 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था.
Marico
घरेलू बाजार में कामकाज करने वाली एफएमसीजी कंपनी मैरिको ने वियतनाम की ब्यूटी एक्स का अधिग्रहण कर लिया है. ब्यूटी एक्स के पास फीमेल पर्सनल केयर ब्रांड्स शामिल है. मैरिको ने 493 बिलियन वियतनामी डोंग में यह सौदा किया गया है. भारतीय रुपए में यह रकम ₹172 करोड़ बनती है. इस अधिग्रहण मैरिको को वियतनाम में अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी.
Stock market updates todays shares on which investors will be eyeing