Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
दुनिया भर के बाजार में आज अच्छे संकेत मिल रहे हैं। कारोबार में मिलेजुले संकेत देखने को मिला. एशियाई बाजारों और Singapore Exchange में हल्की मजबूती देखने को मिली है। भारतीय बाजारों की शुरूआत फ्लैट रही। BSE Sensex पर 15.48 अंक यानी 0.0041 फीसदी की तेजी के साथ 60,591.82 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह NSE Nifty पर 24.80 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 17,989.80 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था.
निफ्टी पर JSWSTEEL, TATAMOTORS, HINDALCO, ONGC, TATASTEEL का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है. वहीं DRREDDY, ADANIPORTS, TECHM, UPL, BAJAJFINSV जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 27 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
Reliance Industries
Reliance Industries टेलिकॉम आर्म रिलायंस जियो इंफोकॉम ने आंध्र प्रदेश में 6,500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अपनी 5जी सेवाएं शुरू की हैं. जिसकी शुरुआत तिरुमाला, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और गुंटूर शहरों से हुई है.
Abans Holdings
Maven India Fund ने वित्तीय सेवा फर्म में 2.79 लाख शेयर या 0.55 फीसदी हिस्सेदारी खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 202.14 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदी है. शेयर दो कारोबारी सत्रों में 270 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 25 फीसदी गिरकर 26 दिसंबर को 202.50 रुपये पर बंद हुआ.
NTPC
देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी NTPC ने इटली में स्थित मैयर टेक्निमोंट ग्रुप की भारतीय सहायक कंपनी टेक्निमोंट के साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. वे संयुक्त रूप से भारत में एक NTPC प्रोजेक्ट में व्यावसायिक पैमाने पर ग्रीन मेथनॉल उत्पादन सुविधा विकसित करने की संभावना का मूल्यांकन और पता लगाएंगे.
Maruti Suzuki India
कंपनी अगले वित्त वर्ष के लिए रिकॉर्ड उत्पादन का लक्ष्य बना रही है. क्योंकि यह चार SUV मॉडल की रिटेल बिक्री करना चाहती है जो कंपनी को पैसेंजर कार मार्केट के सबसे तेजी से बढ़ते सेग्मेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी को वापस हासिल करने में मदद करेगी.
GR Infraprojects
कंपनी को मध्य प्रदेश में संबंधित अथॉरिटी से एक्सप्रेसवे कैरिजवे के लिेए कप्लीटेयशन सर्टिफिकेट मिल गया है और 20 दिसंबर से इस प्रोजेक्ट को भारतमाला परियोजना के तहत EPC मोड पर पूरा किया गया है। प्रोजेक्ट की कॉन्ट्रैक्ट लागत 991 करो़ड़ रुपये थी।
Stock market updates todays top 5 shares on which investors may focus