Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
बाजार में कल लगातार पांचवे दिन तेजी देखने को मिली। निफ्टी एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए बंद हुआ। आज एशियाई शेयर बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. BSE Sensex पर 119.38 अंक यानी 0.19 फीसदी के उछाल के साथ 62,624.18 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा है. इसी तरह NSE Nifty पर 39.65 अंक यानी 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 18,602.40 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रहा है. उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 28 नवंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। अगर बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं।
Paytm
शेयर में हाल की गिरावट से रिस्क-रिवार्ड बेहतर हुआ है और कंपनी के पास पर्याप्त कैश है। 4-6 तिमाही में कारोबार में सुधार की भी उम्मीद है।
Adani Enterprises
कंपनी वेल्थ फंड से करीब 5 अरब डॉलर के फंड जुटाने की खबर को खारिज कर दिया है।
LUMAX
7 दिंसबर को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार होगा। चाकण में नए प्लांट और फंड पर विचार होगा।
NDTV
कंपनी को 272 करोड़ रूपये दो ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को आम्रपाली ग्रुप के अटके हुए प्रोजेक्ट के लिए कंपनी को ऑर्डर मिला है।
Lupin
ब्राजील की सब्सिडियरी के लिए 9 ब्रांड्स की राइट्स खरीदेगी। कंपनी ने Bausch Health के साथ 9 ब्रांड्स के राइट्स खरीदने का सौदा किया है।
Stock market updates todays top 5 shares on which investors will be in news