Business

Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 7 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

NDTV
विकास इंडिया EIF I फंड ने खुले बाजार के लेन-देन के माध्यम से NDTV में हिस्सेदारी कम किया. इसने 375.39 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 4.71 लाख शेयर (0.7% हिस्सेदारी) बेच दी है।

Vedanta
अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली खनन कंपनी Vedanta ने कहा कि वह डिबेंचर के जरिए 500 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर रही है. ऑयल-टु-मेटल ग्रुप एक या अधिक किस्तों में राशि बढ़ाएगा.

इसे भी पढ़ें: भारत के रियल एस्टेट बाजार में विस्तार करेंगे ट्रंप, जल्द होगी साझेदारी

Bikaji Foods International
एथनिक स्नैक्स कंपनी के कंसो मुनाफे में सालाना आधार पर 43.5% की ग्रोथ रही और यह 40.92 करोड़ रुपये रहा. रेवेन्‍यू 32% बढ़कर 577 करोड़ रुपये हो गया. इसी अवधि में EBITDA मार्जिन 10.4% से बढ़कर 11.1% हो गया.

Sapphire Foods India
इन्वेस्टर फेनेल प्राइवेट लिमिटेड ने कंपनी में 6.01 लाख शेयर या 0.94 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार लेनदेन के जरिये प्रति शेयर 1,390 रूपए की औसत कीमत पर बेचा। 

Jindal Stainless
क्वांट म्युचअल फंड ने अपने स्मॉल कैप फंड के जरिए कंपनी में 182.97 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 26.3 लाख शेयर खरीदे हैं।


Stock market updates todays top 5 shares to invest check here

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero