Business

Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

ग्लोबल बाजार में आज तेजी के संकेत मिल रहे हैं। इस तेजी का सकारात्मक असर भारतीय बाजारों पर भी दिख रही है। आज के कारोबार में सेंसेंक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत हुए हैं। BSE Sensex पर 120.33 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 61254.21 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह NSE Nifty पर 38.95 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 18229.95 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था.
निफ्टी पर TATASTEEL, BAJAJFINSV, ONGC, BAJAJFINANCE, HINDALCO का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है. वहीं EICHERMOT,SBILIFE, ASIANPAINT,HDFCBANK, ICICIBANK जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 30 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Tata Power
टाटा पावर ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर जारी करके 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एक रेगुलेटरी फाइलिंग में, कंपनी ने कहा कि उसने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के 10,000 अनसिक्‍योर्ड, रीडेमेबल, टैक्‍सेबल, लिस्‍टेड, रेटेड, नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) आवंटित किए हैं. कंपनी 3.40 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रही है।

Eicher Motors
रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी स्पेनिश इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी स्टार्क फ्यूचर एसएल में 50 मिलियन यूरो का स्‍ट्रैटेजिक निवेश करेगी. यह निवेश इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, टेक्‍नोलॉजी शेयरिंग, टेक्निकल लाइसेंसिंग और मैन्‍युफैक्‍चरिंग में सहयोगी अनुसंधान और विकास में लॉन्‍ग टर्म पार्टनरशिप का रास्‍ता खोलेगा. फिलहाल कंपनी के शेयर्स में 29.15 अकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। 

NDTV
अरबपति गौतम अडानी NDTV में 64.71 फिसदी हिस्सेदारी को नियंत्रित करेंगे। संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने कंपनी में 27.26 फिसदी हिस्सेदारी अडानी को ट्रांसफर करने का फैसला किया है। LTS इन्वेस्टमेंट फंड ने कंपनी में 9.09 लाख शेयर (1.4% हिस्सेदारी) खुले बाजार में 339.03 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे हैं. 23 दिसंबर तक LTS इन्वेस्टमेंट फंड ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 7.42% से घटाकर 5.08% कर दी थी. NDTV के शेयर में 12.70 अंको की तेजी देखने को मिल रही है।

इसे भी पढ़ें: दास ने कहा कि वैश्विक झटकों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत है

KFin Technologies
Morgan Stanley एशिया (सिंगापुर) पीटीई ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से प्रति शेयर 365.04 रुपये की औसत कीमत पर टेक्‍नोलॉजी ड्राइवेन फाइनेंशियल सर्विसेज प्‍लेटफॉर्म में 10 लाख शेयर (0.6% हिस्सेदारी) बेचे हैं. गुरुवार को शेयरों की लिस्टिंग से पहले मॉर्गन स्टैनले के पास कंपनी की 1.45% हिस्सेदारी थी.

Elin Electronics
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज प्रोवाइडर का आज को BSE और SENSEX पर शेयर लिस्ट होगा. इश्यू प्राइस 247 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Stock market updates todays top 5 shares which will be in investors watch

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero