Business

Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

घरेलू शेयर बाजार सोमवार को मिले-जुले संकेतों के बीच गिरावट के साथ खुले. BSE Sensex 62,868.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 27.55 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 18,668.55 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही है. निफ्टी पर हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.04 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 5 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। अगर बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

PB Fintech
सोसाइटी जेनरेल और मॉर्गन स्टेनली मॉरीशस कंपनी ने पॉलिसीबाजार ऑपरेटर PB Fintech में 243 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. सोसाइटी जेनरेल ने पीबी फिनटेक में 26 लाख शेयर खरीदे और मॉर्गन स्टेनली मॉरीशस कंपनी ने 456.4 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 27.3 लाख शेयर खरीदे. 

Maruti Suzuki India
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki India अगले महीने से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. यह बढ़ोतरी प्रोडक्‍शन में बढ़ती लागत के प्रभाव को ऑफसेट करने और अप्रैल 2023 से शुरू होने वाले सख्त उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप मॉडल रेंज को अपडेट करने के लिए किया जा रहा है.

Bank of India
बैंक ऑफ इंडिया ने अतिरिक्त टियर-1 बॉन्ड के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने 7 निवेशकों को बेसल-III के अनुरूप अतिरिक्त टियर-I बॉन्ड आवंटित करके 1,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 1 दिसंबर को खुले बॉन्ड इश्यू को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली, 1,500 करोड़ रुपये के ऑफर साइज के मुकाबले 6,367 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं.
 

इसे भी पढ़ें: पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा डिजिटल मुद्रा को अभी तय करना है लंबा सफर

NDTV
विकास इंडिया ईआईएफ आई फंड ने NDTV में 0.6% हिस्सेदारी की बिक्री की है. विकास इंडिया ईआईएफ आई फंड ने मीडिया कंपनी में 3.89 लाख इक्विटी शेयर (0.6% हिस्सेदारी) खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से 414.54 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे. सितंबर 2022 तक NDTV में फंड की 4.42% हिस्सेदारी थी.

NTPC
राज्य के स्वामित्व वाली बिजली कंपनी NTPC को मार्च 2023 तक अपनी शाखा एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के लिए एक रणनीतिक निवेशक मिलने की संभावना है. जो देश में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को लागू करने के लिए 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने में मदद करेगा.

Stock market updates todays top five stocks to watch

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero