Business

Stock Market Updates: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

दुनिया भर के बाजारों से संकेतों के बीच भारतीय बाजार आज उछाल के साथ खुले। कारोबार में सेंसेंक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स से पॉजिटिव संकेत दिख रहें हैं। BSE Sensex पर शुरुआती बाजार में 68.22 अंक यानी 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 60,573.23 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह NSE Nifty पर 11.40 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 18,054.35 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. निफ्टी पर BRITANNIA, HINDUNILVR, BAJAJ-AUTO, SUNPHARMA, TATACONSUM का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है. वहीं BAJFINANCE, BAJAJFINSV, POWERGRID, APOLLOSHOP, ONGC जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 5 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Adani Ports and SEZ
कंपनी ने दिसंबर में 25.1 मिलियन टन कार्गो का प्रबंधन किया, जिसमें 8 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. दिसंबर में समाप्त 9 महीनों के लिए अडानी ग्रुप फर्म ने कार्गो वॉल्यूम में 8 फीसदी ग्रोथ देखी जो 253 मिलियन टन रहा.

Tata Motors
मजबूत घरेलू डिमांड के चलते दिसंबर तिमाही में वाहन निर्माता Tata Motors का उत्पादन 12 फीसदी बढ़कर 2,21,416 यूनिट हो गया.

NTPC
NTPC ने नवीकरणीय ऊर्जा व्यवसाय और ग्रीन एनर्जी के लिए HPCL के साथ समझौता किया है. सहायक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (एनजीईएल) ने अक्षय ऊर्जा आधारित बिजली परियोजनाओं के विकास के लिए HPCL के साथ एक नॉन-बाइडिंग मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्‍टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. समझौते के तहत, एनटीपीसी ने कहा कि उसकी नवीकरणीय ऊर्जा शाखा - एनजीईएल भी एचपीसीएल को चौबीसों घंटे 400 मेगावाट की आपूर्ति करेगी।

Marico
Q3 FY23 में Marico का कंसो रेवेन्‍यू सालाना आधार पर लो सिंगल डिजिट में बढ़ा है. कंपनी को कम रेवेन्यू ग्रोथ की वजह से ऑपरेटिंग प्रॉफिट में मामूली ग्रोथ की उम्मीद है। अर्बन, प्रीमियम सेगमेंट में ग्रोथ बरकरार है। भारत कारोबार में मिड सिंगल डिजिट ग्रोथ संभव है।
 

इसे भी पढ़ें: सरकारी बैंकों का हुआ कायाकल्प, अब एक लाख करोड़ रुपये का मुनाफा कमाने की राह पर

 RBL Bank
प्रोविजनल डाटा के अनुसार, 31 दिसंबर को बैंक का ग्रास एडवांस 14 फीसदी बढ़कर 68,371 करोड़ रुपये हो गया. तिमाही आधार पर एडवांस 6 फीसदी बढ़ा है. रिटेल लोन सालाना और तिमाही आधार पर 12 फीसदी और 7 फीसदीबढ़ा, जबकि होलसेल लोन 17 फीसदी और 5 फीसदी बढ़ा. विनियामक फाइलिंग के अनुसार, RBL बैंक ने Q3FY23 में 68,371 करोड़ रुपये की सकल अग्रिम पोस्ट की - एक साल पहले इसी तिमाही में 59,967 करोड़ रुपये से 14% की वृद्धि दर्ज की।

Stock market updates top 5 shares on which investors will be eyeing amid better global signals

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero